Nitanshi goel biography in hindi

नितांशि गोएल जीवनी , ऊंचाई , वजन , उम्र , जन्म तारीख , मूवी लिस्ट ,टीवी शो लिस्ट , हसबैंड , बॉयफ्रेंड और परिवार। Nitanshi goel biography in hindi , height , weight , age ,date of birth , movie list , tv show list , husband , boyfriend and family

नितांशी गोयल एक भारतीय अभिनेत्री है। जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा और टीवी सीरियल में अभीनय करती है। नितांशी का नाम अभी चर्चा में है क्योंकि उसने फिल्म लापता लेडिस के लिए 25 th आईफा अवार्ड मे बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता। नितांशी गोयल के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Nitanshi goel biography in hindi को अंत तक जरूर पढ़ें।

जीवन परिचय ( Nitanshi goel biography in hindi )

पूरा नाम नितांशी गोयल
उपनाम नितज
जन्म तारीख12 जून 2007
उम्र 17 साल
जन्म स्थाननोएडा , उत्तर प्रदेश
राशिमिथुन राशि
मूल निवासनोएडा , उत्तर प्रदेश
धर्म हिंदू
राष्ट्रीयता भारतीय
विद्यालयमदर्स प्राइड प्ले स्कूल , द खैतान स्कूल , रयान इंटरनेशनल स्कूल , नोएडा
कॉलेजज्ञात नहीं
शिक्षाज्ञात नहीं
पेशा अभीनेत्री
शौक ड्राइंग करना, पेंटिंग करना , स्विमिंग करना और डांसिंग करना
फेमस रोल चुटकी ( नागार्जुन एक योद्धा – 2016 – 2017 )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
ऊंचाईज्ञात नहीं
वजनज्ञात नहीं
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगगहरा भुरा

नितांशी गोयल जन्म और शिक्षा

नितांशी का जन्म 12 जून 2007 को उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुआ। नितांशी का बचपन उत्तर प्रदेश के नोएडा बीता। उसने अपने स्कूल की पढ़ाई नोएडा के मदर्स प्राइड प्ले स्कूल , द खैतान स्कूल , रयान इंटरनेशनल स्कूल से करी है। नितांशी की राशि मिथुन राशि है। वह सिर्फ 17 साल की है और अपना पूरा ध्यान अपने करियर पर दे रही है।

नितांशी गोयल का परिवार

नितांशी गोयल के पापा का नाम नितिन गोयल है और वह एक्सिस बैंक में काम करते है। नितांशी की मम्मी का नाम राशि गोयल है और वह एक गृहिणी है और घर संभालती है। नितांशी अपने मम्मी पापा की एक लौटी बेटी है।

नितांशी गोयल की शुरुआत

नितांशी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड मॉडल की थी। नितांशी ने 2015 में मिस पैंटालूंस जूनियर फैशन आइकन का टाइटल जीता। उसने कई सारे फैशन शो में भाग लिया जैसे की मिस पैंटालूंस जूनियर फैशन आइकन और इंडियन किड्स फैशन वीक। नितांशी काफी सारी एडवर्टाइजमेंट में दिखी जैसे कि बीबा , ईस्ट एसेंस और किड्स आर्ट। उसने काफी सारे न्यूज़पेपर के लिए भी एडवर्टाइज करी है। उसने काफी सारी टीवी कमर्शियल ब्रांड जैसे की इंडिका का हेयर कलर , येस बैंक और अमूल मिल्क। उसने 2009 में अपना खुद का यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया और वह उसे पर अपने व्लॉग बनाकर डालती है।

नितांशी गोयल का करियर

नितांशी ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में इश्कबाज सीरियल में छोटी अनिका का रोल निभा कर करी। उसके बाद उसने एक और सीरियल में काम किया जिसका नाम था नागार्जुन एक योद्धा । इस सीरियल में नितांशी ने चुटकी नाम की लड़की का किरदार निभाया।

2017 में उसने थपकी प्यार की सीरियल में छोटी बानी पांडे का किरदार निभाया। इसी साल उसने कर्म फल दाता शनि में भद्रा नाम की लड़की का किरदार निभाया। इसी साल उसने पेशवा बाजीराव नाम की सीरियल में छोटी काशीबाई का किरदार निभाया।

2019 में नितांशी ने डायन नाम की सीरियल में रिंपी भसीन नाम की लड़की का किरदार निभाया। इसी साल नितांशी ने लव स्लीप रिपीट नाम की सीरियल में यंग शिल्जा का किरदार निभाया। इसी साल उसने इंसाइड एज नाम के सीरियल में छोटी रोहिणी का किरदार निभाया।

2024 में नितांशी को बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला। उसने आमिर खान प्रोडक्शन में बनी हुई वेब सीरीज लापता लेडीज में फूल कुमारी नाम की लड़की का किरदार निभाया। इस वेब सीरीज में दो दुल्हनों की अदला-बदली हो जाती है और उसमें से एक खो जाती है। इस वेब सीरीज को पॉजिटिव रिव्यू मिले और उसकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई। टॉप 50 एशियाई स्टार का 2024 में नितांशी को जगह मिली। इसी साल उसकी एक और फिल्म जो की एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है । जिसका नाम मैदान है। यह मूवी एक बायोग्राफिकल मूवी है जिसमें अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम नाम के फुटबॉल कोच का रोल निभाया और नितांशी ने उनकी बेटी का रोल निभाया है।

मूवी लिस्ट

साल मूवी नाम रोल नाम
2024 लापता लेडीजफूल कुमारी
2024मैदानसीरत

टीवी शो लिस्ट

सालनामरोल नाम
2016 इश्कबाज छोटी अनिका
2016 – 2017 नागार्जुन एक योद्धा चुटकी
2017 थपकी प्यार की छोटी बानी पांडे
2017 कर्मफल दाता शनि भद्रा
2017 पेशवा बाजीराव छोटी काशीबाई
2019 डायन रिंपी भसीन
2019 लव स्लीप रिपीट छोटी सेलजा
2019 इंसाइड एज छोटी रोहिणी

पुरस्कार और नॉमिनेशन

सालअवार्डकैटिगरीरिजल्ट
2021 आईकॉनिक गोल्ड अवार्ड तीन एक्ट्रेस ऑफ़ द ईयर पुरस्कार जीता
2024 आईएमडीबी ब्रेकआउट स्टार पुरस्कार जीता
2024 इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबॉर्न बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन
2025 आईकॉनिक गोल्ड अवार्ड ब्रेकआउट स्टार फीमेल पुरस्कार जीता
2025 25 th आईफा अवार्ड बेस्ट एक्ट्रेस पुरस्कार जीता

FAQ

Q 1 ) Nitanshi goel age ?

Ans ) 17 yr

Q 2) Nitanshi goel date of birth?

Ans ) 12 June 2007

Q 3) Nitanshi goel parents ?

Ans ) Nitin goel and rashi goel

Q 4 ) Nitanshi goel mother ?

Ans ) Rashi goel

इसे भी पढ़ें

Shivangi Joshi biography in hindi

Leave a Comment