Rashmika mandana biography in hindi।

रश्मिका मंडाना जीवनी , जीवन परिचय , वजन , ऊंचाई , आयु , हसबैंड , बॉयफ्रेंड , मूवीलिस्ट ,पुरस्कार और परिवार । Rashmima mandana biography in hindi , bio , weight , height , age, husband , boyfriend , movie list , award and family

रश्मिका मंदांना एक भारतीय अभिनेत्री है जो की प्रमुख रूप से कन्नड़ , तेलुगू , तमिल और हिंदी फिल्म मे अभिनय करती है। रश्मिका ने पुष्पा द राइज, एनिमल, पुष्पा 2 द रूल जैसी सफल फिल्में दी है। रश्मिका मंडाना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

जीवन परिचय ( bio )

पूरा नामरश्मिका मंडाना
उपनामकर्नाटक क्रश
जन्म तारीख5 अप्रैल 1996
आयु 28 साल
जन्म स्थानविराजपेट, कोडांगू , कर्नाटक
राशिमेष राशि
मूल निवास विराजपेट, कोडांगू , कर्नाटक
धर्म हिंदू
राष्ट्रीयता भारतीय
विद्यालयकुर्ग पब्लिक स्कूल, कोडांगू , मैसूर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉमर्स एंड आर्टस, मैसूर
कॉलेज एमएस रमैया कॉलेज आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, बेंगलुरु
शिक्षासाइकोलॉजी, जर्नलिज्म, इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट
पेशा अभिनेत्री
शौक घूमने
और जिम में वर्कआउट करना
फेमस रोल किरिक पार्टी ( 2016 )
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
ऊंचाई 5 फुट 6 इंच
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगगहरा भुरा

रश्मिका मंडाना जन्म और शिक्षा

रश्मिका मंडाना का जन्म कर्नाटक के कोडागु जिले के विराजपेट नाम के गांव में 5 अप्रैल 1996 को हुआ। उसका बचपन एक मध्यम वर्गीय परिवार में गुजरा। रश्मिका ने स्कूल की पढ़ाई कोडागु के कुर्ग पब्लिक स्कूल से करी है। उसके बाद उसने मैसूर के मैसूर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉमर्स एंड आर्टस से करी है। उसके बाद उसने बेंगलुरु के यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और बेंगलुरु की एमएस रमैया कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करी है। उसके बाद उसने जर्नलिज्म में भी ग्रेजुएशन किया है। रश्मिका मंडाना की ऊंचाई 5 फीट और 6 इंच है। उसकी राशि मेष राशि है। उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है और वह अपना पूरा ध्यान अपने करियर पर दे रही है।

रश्मिका मंडाना का परिवार

रश्मिका मंदांना के पापा का नाम मदन मंडाना है और गांव में उनके पास कॉफी के बागान और फंक्शन हॉल है । रश्मिका मंदांना की मम्मी का नाम सुमन मंडाना है और वह एक ग्रहणी है और घर संभालती है । रश्मिका मंडाना की एक बहन भी है जिसका नाम सीमन मंडाना है।

रश्मिका मंदांना की शुरुआत

रश्मिका मंदांना एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है और बचपन से उन्होंने अपने माता-पिता को पैसों के लिए स्ट्रगल करते हुए देखा जो कि उनके लिए एक खिलौना भी नहीं खरीद सकते थे। जब रश्मिका एमएस रमैया कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स में पढ़ाई कर रही थी। तब उन्हें द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस का अवार्ड मिला जिसने उन्हें अपने भविष्य के सफलता के लिए काफी मदद करी। उसके बाद रश्मिका को और अक्षय कुमार को क्लीन एंड क्लियर ब्रांड का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया गया। जो की जीतने वाले को मिलना था। इससे उनका मॉडलिंग करियर का रास्ता खुल गया और बाद में उससे उसकी पहली मूवी किरिक पार्टी मिली।

रश्मिका मंदांना का करियर

रश्मिका मंदांना के क्लीन एंड क्लियर अवार्ड जीतने के बाद यह सब सेटिंग उन्हें कन्नड़ रोमांटिक कॉमेडी मूवी किरिक पार्टी ऑफर की जिसमें उनके अपोजिट रक्षित शेट्टी थे। इसमें मंडाना ने सांवी नाम की एक ऐसी कॉलेज स्टूडेंट का रोल प्ले किया जो बहुत ही महत्वाकांक्षी है और इंजीनियर बनना चाहती है। इस मूवी को काफी सफलता मिली और रश्मिका को सीमा अवार्ड में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।

2017 में उसने एक्शन फिल्म अंजनी पुत्र और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म चमक में काम किया और दोनों ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। चमक के लिए रश्मिका को फिल्म फेयर अवार्ड साउथ और साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन मिला।

2018 में रश्मिका ने तेलुगू सिनेमा में अपना डेब्यू किया और अपनी पहली तेलुगू मूवी चलो में एक ऐसे तमिल लड़की का रोल निभाया जो तेलुगू लड़के से प्यार करती है और तेलुगु भाषा सीखने के लिए स्ट्रगल करती है। इस मूवी को मिक्सड रिव्यू मिले और बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली। इसी साल मुंडा ने विजय देवराकोंडा के अपोजिट वेंकी कुडूमुला की रोमांटिक कॉमेडी मूवी गीता गोविंदम में काम किया और यह मूवी उसकी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ वाली पहली मूवी बनी। और इसके लिए से फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला। इसके बाद रश्मिका ने एक और तेलुगू मूवी में काम किया जिसका नाम था देवदास कुछ खास अच्छे रिव्यूज नहीं मिले।

2019 में रश्मिका ने कन्नड़ एक्शन मूवी यजामना मैं दर्शन के अपोजिट काम किया और दोनों का उम्र का फासला लोगों को दिखा पर यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। उसके बाद रश्मि खान एक और तेलुगू रोमांटिक मूवी डियर कॉमरेड में विजय देवराकोंडा के साथ काम किया। इसमें उसने ऐसी लड़की का रोल निभाया जिसका नाम लिली था और जो क्रिकेट प्लेयर होती है और उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यजमान और डियर कॉमरेड की वजह से रश्मिका को बेस्ट एक्ट्रेस इन क्रिटिक्स अवार्ड इन कन्नड़ एंड तेलुगू मूवी में नॉमिनेशन मिला।

2020 में उसने महेश बाबू के अपोजिट एक्शन कॉमेडी मूवी सरीलेरू नीकेवरु मैं काम किया और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सफल रहे। उसके बाद उसने नितिन के अपोजिट रोमांटिक कॉमेडी मूवी भीष्मा में काम किया और यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसके लिए रश्मिका को बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू फिल्म फेयर में नॉमिनेशन मिला।

2021 में रश्मिका ने ध्रुवा सरजा के अपोजिट पोगारू मूवी में काम किया और यह मूवी कमर्शियली सक्सेसफुल रही। उसके बाद रश्मिका ने कार्थी के अपोजिट एक्शन ड्रामा मूवी सुल्तान में काम किया और यह साबित किया कि भाषा कभी भी रुकावट नहीं बन सकती। इसके बाद रश्मिका ने तेलुगू एक्शन मूवी पुष्पा द राइज अल्लू अर्जुन की अपोजिट काम किया और ऐसी लड़की का रोल निभाया जो लाल चंदन के लकड़ी के स्मगलिंग में इंवॉल्व होती है। और इसकी वजह से रश्मिका को सीमा बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू और फिल्मफेयर में नॉमिनेशन मिला।

2023 में रश्मिका ने वारिसु में ऐसी यंग लड़की का किरदार निभाया जिसके लिए मूवी का में लीड वारिशु अपने पापा के मौत के बाद अपना फैमिली बिजनेस टेकओवर कर लेता है।
इसके बाद उसने हिंदी स्पाई थ्रिलर मिशन मंजू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट काम किया और ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो अंधी होती है।

इसके बाद संदीप रेडी की एनिमल मूवी में रणबीर कपूर की अपोजिट काम किया उसमें उसने रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजलि का रोल प्ले किया। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और रश्मिका मंडाना ने टॉप एक्ट्रेस में अपनी जगह बनाई।

2024 में रश्मिका ने तेलुगू एक्शन मूवी पुष्पा 2 द रूल में अर्जुन के अपोजिट काम किया और यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और करोड़ों की कमाई करी।

2025 में लक्ष्मण उतेका की हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म छावा में मराठा छत्रपति संभाजी की पत्नी महारानी यशु बाइ भोसले का किरदार निभाया। यह मूवी मराठा सरदार छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित थी और उसमें रश्मिका के अपोजिट विकी कौशल ने काम किया है। यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

मूवी लिस्ट

सालमूवी नामरोल नाम भाषा
2016 किरिक पार्टी संवि जोसेफ कन्नड़
2017 अंजनी पुत्र गीता कन्नड़
2017 चमक खुशी कन्नड़
2018 चलो कार्तिका तेलुगू
2018 गीता गोविंदम गीता तेलुगू
2018 देवदास पूजा तेलुगू
2019 यजमान कावेरी कन्नड़
2019 डियर कॉमरेड लिली तेलुगू
2020 श्री लेहरु नीकेवरु संस्कृति तेलुगू
2020 भीष्म चित्रा तेलुगू
2021 पोगारू गीता कन्नड़
2021 सुल्तान रुक्मणी तमिल
2021 पुष्पा द राइज श्रीवल्ली तेलुगू
2022 आधा आलू मीकू चौहान आध्या तेलुगू
2022 सीतारमन आफरीन/ वहीदा तेलुगू
2022 गुड बाय तारा भल्ला हिंदी
2023 वारिसू दिव्या तमिल
2023 मिशन मंजू नसरीन हुसैन हिंदी
2023 एनिमल गीतांजलि सिंह हिंदी
2024 पुष्पा 2 द रूल श्रीवल्ली तेलुगू
2025 छावा महारानी यीश बाई हिंदी
2025 सिकंदर साईं श्री हिंदी
2025 कुबेर शूटिंग चालू है
2025 द गर्लफ्रेंड शूटिंग चालू है तेलुगू
2025 थामा शूटिंग चालू है हिंदी

पुरस्कार और नॉमिनेशन

पुरस्कारकैटिगरीमूवी नाम रिजल्ट
6th सीमा अवार्ड बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस कन्नड़किरिक पार्टी पुरस्कार जीता
2 nd आईफा उत्सवम बेस्ट एक्ट्रेस कन्नड़ किरिक पार्टी नॉमिनेशन
65 th फिल्म फेयर अवार्ड साउथ बेस्ट एक्ट्रेस कन्नड़चमक नॉमिनेशन
7 th सीमा अवार्ड बेस्ट एक्ट्रेस कन्नड़ चमक नॉमिनेशन
ज़ी सिने अवार्ड तेलुगू फेवरेट एक्ट्रेस गीता गोविंदम पुरस्कार जीता
8 th सीमा अवार्ड बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू गीता गोविंदम नॉमिनेशन
66 th फिल्म फेयर अवार्ड साउथ बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू गीता गोविंदम नॉमिनेशन
66 th फिल्मफेयर अवार्ड साउथ क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू गीता गोविंदम पुरस्कार जीता
9 th सीमा अवार्ड बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू डियर कॉमरेड नॉमिनेशन
9 th सीमा अवार्ड क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू डियर कॉमरेड पुरस्कार जीता
9 th सीमा अवार्ड बेस्ट एक्ट्रेस कन्नड़ यजमान नॉमिनेशन
9 th सीमा अवार्ड क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस कन्नड़ यजमान पुरस्कार जीता
9 th सीमा अवार्ड बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू सरीलेरू नीकेवरु नॉमिनेशन
10 th सीमा अवार्ड बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू पुष्पा द राइज नॉमिनेशन
67 th फिल्मफेयर अवार्ड साउथ बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू पुष्पा द राइज नॉमिनेशन
67 th फिल्मफेयर अवार्ड साउथ बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगू भीष्म नॉमिनेशन
लोकमत स्टाइलिश अवार्ड मोस्ट स्टाइलिश यूथ आईकॉन पुरस्कार जीता
ज़ी सिने अवार्ड बेस्ट फीमेल डेब्यू गुड बाय पुरस्कार जीता
बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकन मोस्ट स्टाइलिश ब्रेकथ्रू टैलेंट फीमेल नॉमिनेशन
68 th फिल्मफेयर अवार्ड साउथ बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस तेलुगू सीतारमन नॉमिनेशन

पसंद और नापसंद

पसंदीदा खानादोसा
पसंदीदा एक्टर लेन मककेलन, शाहरुख खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणवीर सिंह, कैनिंग टैटम
पसंदीदा एक्ट्रेसश्रीदेवी , एम्मा वाटसन
पसंदीदा म्यूजिशियन जस्टिन बीबर , शकीरा

रश्मिका के बारे में कुछ रोचक बातें

  • रश्मिका मंडाना का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ
  • रश्मिका ने काफी कम उम्र से एक्टिंग करना चालू कर दिया था।
  • 2014 में क्लीन एंड क्लियर प्रेस फेस कॉन्टेस्ट जीता और उसकी ब्रांड एंबेसडर बनी।
  • रश्मिका ने मॉडलिंग करना स्टार्ट कर दिया।
  • 2016 में रश्मिका ने ले मोड बेंगलुरु टॉप मॉडल हंट और इसी की वजह से उसे किरिक पार्टी फिर मिले।
  • रश्मिका ने किरिक पार्टी के लीड एक्टर से प्यार हुआ और 3 जुलाई 2017 को उन्होंने सगाई भी कर ली।
  • 2018 में इस कपल ने साथ में मिलकर अपनी सगाई को तोड़ दिया।
  • किरिक पार्टी के बाद रश्मिका कि अंजनी पुत्र और चमक दोनों फिल्म सक्सेसफुल रही।
  • 2018 में रश्मिका ने तेलुगू फिल्म में अपना डेब्यू किया।
  • 2020 में रश्मिका ने तमिल फिल्म सुल्तान से अपना डेब्यू किया।
  • 2017 में बेंगलुरु टाइम लिस्ट के अनुसार वह 30 मोस्ट डिजायरेबल वूमेन मैं उसका नाम आया।
  • रश्मिका उन एक्ट्रेस में से है जिनका नाम 100 करोड़ क्लब में आया है।
  • 2020 के गूगल सर्च इंजन में रश्मिका को नेशनल क्रश ऑफ़ इंडिया के नाम से ढूंढा गया।

FAQ

Q 1 ) Rashmika mandana husband name?

Ans ) she is unmarried ।

Q 2 ) Rashmika mandana mother tongue?

Ans ) kodava language।

Q 3 ) Rashmika mandana height?

Ans ) 5 feet 6 inch

Q 4 ) Rashmika mandana family?

Ans ) Rashmika mandana father name is madan madana , Rashmika mandana mother name is Suman mandana , her sister name is siman mandana mama

Leave a Comment