Deepak chahar biography in hindi

दीपक चाहर जीवन परिचय, ब्रदर, उम्र, राहुल चहर , सिस्टर, आईपीएल टीम 2025, पत्नी, आईपीएल ऑक्शन और परिवार। Deepak chahar biography in hindi , brother , age, Rahul chahar, sister, ipl team 2025, wife, ipl auction and family

दीपक चाहर एक भारतीय क्रिकेटर है जो राजस्थान से घरेलू टीम में खेलते है।वह दाहिने हाथ के मध्य गति के गेंदबाज है। 2018 में एशिया कप जीतने वाली इंडियन टीम में दीपक चहर भी हिस्सा थे। आईपीएल 2025 में वह मुंबई इंडियन की टीम में खेल रहे है। दीपक चाहर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Deepak chahar biography in hindi को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bhuvan Arora biography in hindi

जीवन परिचय ( Deepak chahar biography in hindi )

पूरा नामदीपक चहर
उपनामदीपक
जन्म तारीख7 अगस्त 1992
उम्र32 साल
जन्म स्थानआगरा , उत्तर प्रदेश, भारत
राशिसिंह राशि
मूल निवासआगरा, उत्तर प्रदेश, भारत
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
वैवाहिक स्थितिवैवाहिक
विद्यालयज्ञात नहीं
कॉलेजज्ञात नहीं
शिक्षाग्रेजुएट
पेशा क्रिकेटर
शौक ज्ञात नहीं
भूमिकागेंदबाज
घरेलू क्रिकेट टीमराजस्थान, राइजिंग पुणे सुपर जायंट , चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियन
बॉलिंग स्टाइलदाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज
बैटिंग स्टाइल दाएं हाथ का बल्लेबाज
ऊंचाई5 फुट 11 इंच
वजन75 किलोग्राम
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाला

दीपक चाहर का जन्म और शिक्षा

दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ। उसका बचपन आगरा में बीता। उसने अपनी स्कूल की पढ़ाई आगरा में ही की है। उसने कॉलेज में दाखिला लिया और वहीं से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। उसकी ऊंचाई 5 फुट 11 इंच है। उसका वजन 75 किलोग्राम है। उसकी राशि सिंह राशि है।

Deepak chahar biography in hindi
Deepak chahar and his wife

दीपक चाहर का परिवार

दीपक के पापा का नाम लोकेंद्र सिंह चाहर है और वह एक रिटायर्ड एयर फोर्स ऑफिसर है। उसकी मम्मी का नाम पुष्पा चाहर है और वह एक ग्रहणी है और घर संभालती हैं। उसकी एक बहन भी है जिसका नाम मालती चहर है और वह एक मॉडल है। उसका एक कजिन भाई है जिसका नाम राहुल चहर है और वह भी एक क्रिकेटर है। उसकी बीवी का नाम जया भारद्वाज है। उनकी शादी 1जून 2022 को हुई।

दीपक चाहर की शुरुआत

दीपक का कहना है कि उसके पापा उसे जयपुर के जिला क्रिकेट अकादमी ले गए और उसको उसके कोच नवेंदु त्यागी से मिलाया। उसके पापा ने दीपक के करियर पर पूरा ध्यान देने के लिए खुद की जॉब में से रिजाइन दे दिया। दीपक अपनी 6 घंटे की प्रैक्टिस कर पाए उसके लिए वह रोज उसे बाइक से टाउन तक छोड़ने जाते थे। 2008 में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ने उसे स्टेट लेवल पर खेलने के लिए रिजेक्ट कर दिया।

दीपक चाहर का घरेलू करियर

अपने करियर की शुरुआत 2010 में विदर्भ के खिलाफ और राजस्थान के लिए T20 खेल कर करी। नवंबर 2010 में जयपुर में उसने हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान के लिए 8 विकेट लिए और रणजी ट्रॉफी में अपना धमाकेदार डेब्यू किया। हैदराबाद 21 रन में ऑल आउट हो गया और रणजी ट्रॉफी की हिस्ट्री में यह सबसे लोएस्ट स्कोर था।

2016 में उसे इंडियन प्रीमियर लीग T20 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट टीम में खेलने का मौका मिला। राजस्थान डेवलपमेंट कैंप के लिए उसे इंटरनेशनल कोच लैंड पॉइंट और कैथरीन डाल्टन के साथ काम करने का मौका मिला।

2018 आईपीएल ऑक्शन में उसे चेन्नई सुपर किंग ने खरीदा। 2018–19 में देवधर ट्रॉफी के लिए उसे इंडिया टीम बी में शामिल किया गया।

2018 से 2024 तक उसे आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदा गया। 2022 आईपीएल टूर्नामेंट में उसे चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदा गया पर उसकी पांव की चोट की वजह से वह बाहर हो गया।

25 नवंबर 2024 को जेद्दाह में हुए आईपीएल मेगा नीलामी में उसे मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदा गया।

दीपक चाहर का इंटरनेशनल करियर

2018 में इंग्लैंड T20 इंटरनेशनल टीम मे उसे शामिल किया गया। 8 जुलाई 2018 को एक विकेट लेकर उसने अपना T20 डेब्यू किया। 2018 एशिया कप में उसने अफगानिस्तान के खिलाफ खेल कर वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया।

2019 T20 इंडियन टीम में उसे सिलेक्ट किया गया। 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल खेलते हुए उसने चार रन में तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। बांग्लादेश T20 मैच में भी उसका सलेक्शन हो गया। बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल खेलते हुए उसने 3. 2 ओवर में 6 विकेट लिए और भारत के बॉलर द्वारा बनाया गया पहला हैट्रिक बना।

2021 आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप में उसका सलेक्शन हुआ। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए उसने अर्थशतक बनाएं।

बॉलिंग के आंकड़े ( bowling stats )

मैच के प्रकारमैचविकेट इकोनॉमी रेटएवरेज
वन डे क्रिकेट 13 16 5.75 30.6
T20 क्रिकेट 25 31 8.30 24.1
आईपीएल 82 78 7.99 28.7
फर्स्ट क्लास 52 149 3.36 33.2
लिस्ट ए66 89 5.27 28.2
T20 153 174 7.77 24.2

बैटिंग के आंकड़े ( batting stats )

मैच के प्रकारमैचरन एवरेजस्ट्राइक रेट
वन डे क्रिकेट13 203 33.8 98.1
T20 क्रिकेट 25 53 26.5 189.3
आईपीएल 82 108 15.4 145.9
फर्स्ट क्लास 52 1061 17.4 56.2
लिस्ट ए 66 746 19.1 88.4
T20 153 453 14.6 137.3

फील्डिंग के आंकड़े ( fielding stats )

मैच के प्रकारकैचेस रन आउट स्टंपिंग
वन डे क्रिकेट 1 0 0
T20 क्रिकेट 200
आईपीएल 1330
फर्स्ट क्लास 1910
लिस्ट ए 12 20
T20 30 50

कुछ रोचक बातें ( intresting fact )

  • दीपक दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज है।
  • वह अपनी बोल को 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्विंग कर सकते हैं
  • वह 10 साल के थे तब से उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था।
  • वहां जयपुर की क्रिकेट अकादमी में कोच नवेंदु त्यागी से कोचिंग ले रहे थे।
  • दीपक की क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए उनके पापा ने अपनी जॉब में रिजाइन कर दिया।
  • राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी द्वारा उन्हें 2008 में हायर लेवल क्रिकेट में खेलने के लिए रिजेक्ट कर दिया गया।
  • 2010 मे 25 अक्टूबर को T20 में विदर्भ के खिलाफ खेल कर अपना डेब्यू किया।
  • कूच बेहर ट्रॉफी और विना मकर ट्रॉफी को मिलाकर 19 मैचों में उन्होंने 21 विकेट लिए।
  • 40 फर्स्ट क्लास मैच में उसने 883 रन बनाए और 113 विकेट लिए।
  • नो ए लिस्ट माचो में 47 रन बनाकर 14 विकेट लिए।
  • उसने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 15 रन मे 5 विकेट लिए।
  • 2011 से 2014 में उसने बहुत सारी चोटों का सामना किया।
  • 2018 मैं उसे चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 80 लाख में खरीदा गया।
  • वह फास्ट फूड खाना पसंद नहीं करता उसे सिर्फ अपने पापा के हाथ का खाना पसंद है।
  • उसने 2021 में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को शादी के लिए प्रपोज किया।

FAQ

Q1) Deepak chahar brother ?

Ans) Rahul chahar

Q2) Deepak chahar sister ?

Ans) malti chahar

Q3) Deepak chahar age ?

Ans) 32 yr

Q4) Deepak chahar wife ?

Ans) jaya bhardwaj

Leave a Comment