Riyan Parag biography in hindi 2025

रियान पराग जीवन परिचय, उम्र , टैटू , हेयर स्टाइल, शादी, ऊंचाई, नेट वर्थ। Riyan Parag biography in hindi, bio, age, tattoo, hairstyle, marriage, height, net worth

रियान पराग एक भारतीय क्रिकेटर है। जो घरेलू क्रिकेट में असम की टीम में और आईपीएल में राजस्थान रॉयल की टीम में खेलता है। रियान पराग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Riyan Parag biography in hindi को अंत तक पढ़े।

Deepak chahar biography in hindi

जीवन परिचय (Riyan Parag biography in hindi )

पूरा नाम रियान पराग दास
उपनामरियान
जन्म तारीख10 नवंबर 2001
उम्र23 साल
जन्म स्थानगुवाहाटी , असम , भारत
राशिवृश्चिक राशि
मूल निवासगुवाहाटी , आसाम, भारत
धर्म हिंदू
राष्ट्रीयता भारतीय
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
विद्यालयसाउथ प्वाइंट स्कूल , गुवाहाटी
कॉलेजज्ञात नहीं
शिक्षाज्ञात नहीं
पेशा क्रिकेटर
शौक घूमने और तैरना
भूमिकाऑल राउंडर
घरेलू क्रिकेट टीम असम, राजस्थान रॉयल
बॉलिंग स्टाइलदाएं हाथ का गेंदबाज
बैटिंग स्टाइल दाएं हाथ का बल्लेबाज
ऊंचाई5 फुट 10 इंच
वजन 60 किलोग्राम
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगगहरा भुरा

रियान पराग का जन्म और शिक्षा

रियान पराग दास का जन्म 10 नवंबर 2001 को असम के गुवाहाटी में हुआ। रियान पराग का बचपन गुवाहाटी में ही बीता। रियान ने अपनी स्कूल की पढ़ाई गुवाहाटी के साउथ पॉइंट स्कूल से करी है । रियान ने 11 वी तक पढ़ाई करी है क्रिकेट में झुकाव की वजह से वो आगे पढ़ाई नहीं कर पाए । रियान की ऊंचाई 5 फुट 10 इंच है और उसका वजन 60 किलोग्राम है। रियान की अभी तक शादी नही हुई है और वो अपना सारा ध्यान अपने करियर पर केंद्रित कर रहे है।

Riyan Parag biography in hindi
Riyan parag ke mammy or papa

रियान पराग का परिवार (family)

रियान के पापा का नाम पराग दास है और वह पूर्व क्रिकेटर रह चुके है। वो रेलवे और घरेलू टीम असम के लिए खेल चुके है। रियान की मम्मी का नाम मिठू बरुआ दास है और वो इंटरनेशनल स्विमिंग कॉम्पिटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।

रियान पराग क्रिकेट की शुरुआत (begining of cricket)

रियान पराग ने छोटी सी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। 12 साल की उम्र में वो असम अंडर 16 टीम जा हिस्सा थे । 14 साल की उम्र में वो भारत की प्रथम श्रेणी क्रिकेट टीम में खेलने वाले थे पर असम के चयनकर्ताओं ने उन्हें सिलेक्ट नहीं किया ।

रियान पराग का घरेलू क्रिकेट करियर

14 साल की उम्र में रियान पराग भारत में सबसे कम उम्र में प्रथम श्रेणी में पर्दापन करने वाले खिलाड़ी हो सकते थे लेकिन असम के चयनकर्ता सहमत नहीं थे। रियान ने 29 जनवरी 2017 को 2016–17 इंटर स्टेट टी 20 टूर्नामेंट में असम के लिए अपना टी 20 डेब्यू किया । 2017 में उन्हें 2017 एसीसी अंदर-19 एशिया कप के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया । 17 नवंबर 2017 को 2017–18 रणजी ट्रॉफी में असम के लिए प्रथम श्रेणी में पर्दापण किया ।

2017 में उन्हें इंग्लैंड में दो युवा टेस्ट के लिए भारत की अंदर-19 टीम के लिए चुना गया था । उन्होंने इंग्लैंड में दो युवा टेस्ट मैचों में पृथ्वी शॉ के बाद भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया। पहले गेम में उनके दोहरे अर्धशतक जिसमे 33 गेंदों में अर्धशतक थी शामिल है।

2018–19 विजय हजारे ट्रॉफी में असम के लिए सात मैचों में 248 रन के साथ अग्रणी रन स्कोरर थे।

2022–23 विजय हजारे ट्रॉफी में वह असम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और सीजन में सभी टीमों में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 69 के औसत से तीन शतक और एक अर्धशतक के साथ 552 रन बनाए। उन्होंने अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी से सीजन में 10 विकेट भी लिए।

2022–23 रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मैचों में से एक में हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए रियान ने अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी से आठ विकेट लेने के अलावा दूसरी पारी में बल्ले से 28 गेंदों पर 78 रन बनाएं। जिससे टीम को मुकाबले में 18 रनों से जीत हासिल करने में मदद मिली।

2023 देवधर ट्रॉफी में उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले और तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी होने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने टूर्नामेंट में बल्लेबाजी से 354 रन बनाए और गेंदबाजी से 11 विकेट लिए।

2023–24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैं 510 रन और 40 छक्को के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने T20 क्रिकेट में लगातार सात अर्थशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने और टूर्नामेंट में 11 विकेट झटके।

2023–24 रणजी ट्रॉफी की 6 पारियों में 378 रन बनाए साथ ही 20 छक्कों के साथ फिर से टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने।

2024–25 दिलीप ट्रॉफी में इंडिया टीम ए के लिए और इंडिया टीम सी के खिलाफ खेलते हुए 73 रनो का टॉप स्कोर बनाया।

रियान पराग का आईपीएल करियर

2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ी की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा गया था।

2019 इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अर्थशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए । उन्होंने 17 साल और 175 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की और उन्होंने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया जो संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ के नाम था।

2022 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए मेगा नीलामी से पहले राजस्थान द्वारा रिलीज किया गया था। 2022 में उन्हें 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा 3.80 करोड़ में फिर से खरीदा गया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 17 कैच पकड़े जोकि इंडियन फील्डर और उसमें भी नॉन विकेटकीपर में सबसे ज्यादा है।

2024 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामि में फिर से उन्हें इसी प्राइस पर खरीदा गया। रियान राजस्थान रॉयल के लिए सबसे ज्यादा रन करने वाले खिलाड़ी रहे। पूरी टूर्नामेंट में उन्होंने तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रन और छठे स्थान पर सबसे ज्यादा छक्के मारे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 573 रन बनाए और 33 छक्के मारकर एक ही सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

बॉलिंग के आंकड़े ( bowling stats )

मैच के प्रकारमैचविकेटइकोनॉमी रेट एवरेज
वन डे क्रिकेट13 6.00 18.0
T20 क्रिकेट94 6.72 20.8
आईपीएल 72 4 10.01 83.0
फर्स्ट क्लास 33 53 3.84 37.6
लिस्ट ए 50 53 4.97 30.3
T20 126 45 7.20 29.8

बैटिंग के आंकड़े ( batting stats )

मैच के प्रकारमैचरन एवरेजस्ट्राइक रेट
वन डे क्रिकेट 1 15 15.0115.4
T20 क्रिकेट9 106 17.7 151.4
आईपीएल 72 1202 24.0 135.8
फर्स्ट क्लास 33 2042 34.6 70.4
लिस्ट ए 501735 41.3 102.7
T20 126 2751 31.6 144.2

फील्डिंग के आंकड़े ( fielding stats )

मैच के प्रकारकैच रन आउट स्टंपिंग
T20 क्रिकेट600
आईपीएल 39 30
फर्स्ट क्लास 2310
लिस्ट ए
T20 5860

FAQ

Q1) Riyan Parag wife ?

Ans) not merried

Q2 Riyan Parag age ?

Ans) 23 yr

Q3) Riyan Parag hometown ?

Ans) guwahati। , assam

Q4) Riyan Parag religion ?

Ans) hindu

Leave a Comment