Shashank Singh biography in hindi 2025

शशांक सिंह उम्र, बायोडेटा, बोर्न स्टेट, पंजाब किंग्स। Shashank Singh biography in hindi, age, biodata, born state, punjab kings

शशांक सिंह एक भारतीय क्रिकेटर है जो कि घरेलू क्रिकेट मे छत्तीसगढ़ और पंजाब किंग्स की टीम मे खेलते है। शशांक सिंह के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Shashank Singh biography in hindi को अंत तक जरूर पढ़ें।

जीवन परिचय ( Shashank singh biography in hindi )

पूरा नामशशांक सिंह
उपनाम बादशाह
जन्म तारीख21 नवंबर 1991
उम्र 33 साल
जन्म स्थानभिलाई , मध्य प्रदेश , भारत
राशिवृश्चिक राशि
मूल निवासभिलाई , मध्य प्रदेश , भारत
धर्म हिंदू
राष्ट्रीयता भारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
विद्यालयज्ञात नहीं
कॉलेजआचार्य कॉलेज , पांडिचेरी
शिक्षाएम कॉम
पेशा क्रिकेटर
शौक ज्ञात नहीं
भूमिकाऑल राउंडर
घरेलू क्रिकेट टीमछत्तीसगढ़, मुंबई, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन क्ष इ, पांडिचेरी, रिजवी मुंबई, दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइज हैदराबाद, पंजाब किंग
बॉलिंग स्टाइलदाएं हाथ के बल्लेबाज
बैटिंग स्टाइल दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज
ऊंचाई5 फुट 11 इंच
वजन 70 किलोग्राम
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाला

शशांक सिंह जन्म और शिक्षा

शशांक सिंह का जन्म 21 नवंबर 1991 को छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिल्ले के भिलाई गांव में हुआ। शशांक का बचपन भिलाई गांव में ही बीता और वही से उन्हों ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने पुदुचेरी के आचार्य कॉलेज से मास्टर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की है । शशांक को प्यार से लोग बादशाह कहकर बुलाते है। उनकी ऊंचाई 5 फीट 11 इंच है और उनका वजन 75 kg है। उनकी अभी तक शादी नही हुई है और वो अपना सारा ध्यान अपने करियर पर केंद्रित कर रहे है।

Shashank Singh biography in hindi
Shashank Singh family

शशांक सिंह परिवार ( family )

शशांक सिंह के पापा का नाम शैलेश सिंह है और वो एक पुलिस अधिकारी है । शशांक सिंह की मम्मी का नाम सुनीता सिंह है और वो रिलायंस इन्फोकॉम में काम करती है । शशांक की एक बहन भी है और वो ओएनजीसी, मुंबई में काम करती है।

शशांक सिंह की शुरुआत ( begining of cricket )

शशांक ने 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वो भिलाई की गलियों में क्रिकेट खेला करते थे । 2008 में वह भिलाई से महाराष्ट्र के मुंबई में शिफ्ट हो गए । मुंबई में आकर उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण काम यह था की अपने लिए वह एक अच्छा क्रिकेट कोच चुने । मुंबई आकर उन्होंने विद्या पराड़कर एकेडमी में दाखिला लिया। विद्या पराड़कर सर से कोचिंग पाकर वह अपने आप को अच्छा क्रिकेटर बना पाए । वह अपने इंटरव्यू में विद्या पराड़कर सर की तारीख करते रहते है ।

शशांक सिंह का करियर ( career )

उन्होंने 10 दिसंबर 2015 को 2015–16 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की ।

फरवरी 2017 में उन्हें 2018 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 10 लाख में खरीदा था।

दिसंबर 2018 में उन्हें 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ी की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदा गया था।

उन्होंने 2019–20 रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के लिए 9 दिसंबर 2019 को प्रथम श्रेणी में पर्दापन किया।

फरवरी 2022 में उन्हें 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए नीलामी में सनराइज हैदराबाद द्वारा 30 लाख में खरीदा गया था।

नवंबर 2023 में वह 2023–24 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मणिपुर के खिलाफ एक ही मैच में 150 रन बनाने के और पांच विकेट लेने वाले पहले लिस्ट ए क्रिकेटर बने।

उन्हें 2024 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए पंजाब किंग्स टीम ने 20 लाख में खरीदा था। 2024 इंडियन प्रीमियर लीग मैं गुजरात के खिलाफ खेलते हुए शशांक सिंह ने 29 बोलो में 61 रनो की पारी खेली।

2025 में इंडियन प्रीमियर लीग के ओक्शन में शशांक सिंह को 5.5 करोड रुपए में किंग्स पंजाब द्वारा खरीदा गया।

बोलिंग के आंकड़े

क्रिकेट के प्रकारमैचविकेट इकोनॉमी रेट एवरेज
आईपीएल 311 10.40 52.0
फर्स्ट क्लास 23 16 3.25 46.8
लिस्ट ए 35 37 5.77 29.9
T20 81 20 8.57 28.3

बेटिंग के आंकड़े

मैच के प्रकार मैचरनएवरेजस्ट्राइक रेट
आईपीएल 32 581 38.7 150.9
फर्स्ट क्लास 23 872 29.1 57.0
लिस्ट ए 35 1054 39.0 109.5
T20 82 1338 25.7 141.1

फील्डिंग के आंकड़े

मैच के प्रकार कैच रन आउटस्टंपिंग
आईपीएल1210
फर्स्ट क्लास510
लिस्ट ए 7 20
T20 24 20

पसंद और ना पसंद

पसंदीदा एक्ट्रेसआलिया भट्ट और सारा अली खान
पसंदीदा फिल्मइकबाल
पसंदीदा फिल्म डायलॉग यह दिमाग का खेल है जो दिल से खेला जाता है ( इकबाल )
पसंदीदा स्पोर्ट्स वूमेनसाइना नेहवाल और पीवी सिंधु
पसंदीदा स्पोर्ट्स पर्सनरोजर फेडरर

FAQ

Q1) shashank singh wife ?

Ans) he is unmarried.

Q2) Shashank Singh birth place ?

Ans) bhilai, madhya Pradesh

Q3) Shashank Singh father ?

Ans) his father name is Shailesh Singh and he is a police officer.

Q4) is Shashank Singh from bhilai ?

Ans) yes

इसे भी पढ़े

Riyan Parag biography in hindi

Shivam Dubey biography in hindi

Leave a Comment