Shivani Raghuvanshi biography in hindi

शिवानी रघुवंशी उम्र,मूवीज एंड टीवी शो,मूवीज लिस्ट , वेब सीरीज , विकी । Shivani Raghuvanshi biography in hindi , age , movies and TV shows, movie list , web series , wiki , parents , husband

शिवानी रघुवंशी एक भारतीय अभिनेत्री है जो की प्रमुख रूप से हिंदी सिनेमा मे और खास करके वेब सीरीज में अपने अभीनय का जलवा दिखा चुकी है। शिवानी ने हाल ही में दो पहिया नाम की वेब सीरीज में काम किया जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया। शिवानी रघुवंशी के बारे विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो shivani raghuvanshi biography in hindi को अंत तक जरूर पढ़ें।

जीवन परिचय ( bio )

पूरा नाम शिवानी रघुवंशी
उपनाम शिवानी
जन्म तारीख19 जून 1991
उम्र 33 साल
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
राशिकन्या राशि
मूल निवासदिल्ली , भारत
धर्म हिंदू
राष्ट्रीयता भारतीय
विद्यालय ज्ञात नहीं
कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी
शिक्षाबॉटनी ऑनर्स में ग्रेजुएशन
पेशा अभिनेत्री
शौक किताबें पढ़ना , खाना बनाना
फेमस रोल मेड इन हेवन मैं जसप्रीत कौर की भूमिका
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
ऊचाई 5 फीट 5 इंच
बालो का रंग भूरा
आँखो का रंग काला

शिवानी रघुवंशी जन्म और शिक्षा (Shivani Raghuvanshi birth and education )

शिवानी रघुवंशी का जन्म दिल्ली में 19 जून 1991 को हुआ। उसका बचपन दिल्ली में ही बीता। उसने अपने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के स्कूल से करी है। उसके बाद उसने दिल्ली के यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और बोटार्नी ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करी। शिवानी की ऊंचाई 5 फीट 5 इंच है और उसका वजन 55 किलोग्राम है। उसकी राशि कन्या राशि है। उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है और वह अपना पूरा ध्यान अपने करियर पर दे रही है।

Shivani Raghuvanshi biography in hindi

शिवानी रघुवंशी का परिवार ( Shivani Raghuvanshi family )

शिवानी के पापा का नाम ज्ञात नहीं है। उसकी मम्मी का नाम ज्ञात नहीं है। शिवानी का एक भाई है जिसका नाम शुभम रघुवंशी है और शिवानी की एक बहन भी है।

शिवानी रघुवंशी की शुरुआत ( Shivani Raghuvanshi bigginning )

शिवानी का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। वह जब 12 साल की थी तब वह डॉक्टर बनना चाहती थी। जब वह 9th स्टैंडर्ड में पढ़ाई कर रही थी तब वह और उसका पूरा परिवार देवदास फिल्म देखने गया और वह इस मूवी से इतनी मोहित हो गई कि उसने फिल्म डायरेक्टर बनने का सोचा। जब उसकी मम्मी को यह बात पता चली तो उसने शिवानी को पहले अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए कहा और उसके बाद वह जिस फील्ड में जाना चाहती है वहां जा सकती है। शिवानी एक दिन अपने कॉलेज से वापस आ रही थी तभी मेट्रो में उसकी कास्टिंग कोऑर्डिनेटर से मुलाकात हो गई और कास्टिंग कोऑर्डिनेटर ने उसका नंबर भी लिया और एक हफ्ते बाद उसका कॉल आया और शिवानी को एक टीवी कमर्शियल के ऑडिशन के लिए बुलाया। शिवानी ने अपने करियर की शुरुआत वोडाफोन की एडवर्टाइजमेंट से करी।

शिवानी रघुवंशी का करियर ( Shivani Raghuvanshi career )

2014 में शिवानी ने ” तितली ” नाम की मूवी में काम किया जिसे कानू बहल ने डायरेक्ट किया था । जिसे दिवाकर बनर्जी और आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। शिवानी ने इस मूवी में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया उसका नाम नीलू होता है और जो गैंग लीडर के छोटे भाई तितली से शादी करती है।

2016 में शिवानी ने ” सोकर ” नाम के टीवी सीरीज में काम किया जो की एक सुपरनैचुरल हॉरर टीवी शो था और उसके एक एपिसोड में शिवानी रघुवंशी ने एक किरदार निभाया।

2017 में शिवानी ने ” अंग्रेजी में कहते है ” नाम की एक शॉर्ट फिल्म में अभिनय किया। जिसे हरीश व्यास ने डायरेक्ट किया और मानव मल्होत्रा और बंटी खान ने प्रोड्यूस किया। यह फिल्म एक हिंदी रोमांटिक फिल्म है जो तीन अलग-अलग कपल पर आधारित है जो प्यार को अलग अलग नजरिये से देखते है। इस फिल्म में शिवानी ने प्रीति नाम की लड़की का किरदार निभाया। और इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 14th एनुअल साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल न्यू यॉर्क में हुआ और इसने ऑडियंस चॉइस फॉर द बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी जीता।

2018 में शिवानी ने ” जान द जिगर ” नाम की शॉर्ट मूवी में काम किया इसे रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया। इसमें उसके साथ आशुतोष चौहान , तरण बजाज , अंकित बघेल , शैलेंद्र कुमार ने काम किया। इसमें दो प्रेमियों की कहानी दिखाई जाती है जो फर्स्ट टाइम किस करते हैं। इसी साल शिवानी ने एक और शॉर्ट मूवी में काम किया जिसका नाम ” जुट्टी द शू ” था और इसे महेंद्र प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया। इसमें विश्वास किनी , दीपिका शर्मा और शिवानी रघुवंशी ने साथ में काम किया। इसमें शिवानी रघुवंशी ने एक ऐसी गुजराती लड़की का किरदार निभाया जिसका नाम एमी है और उसका एक चप्पल टूट जाता है जो रिपेयर करवाने हो शू की दुकान पर जाती है और दुकान में उसे हरी नाम का एक लड़का मिलता है जिससे उसे प्यार हो जाता है।

2019 में शिवानी ने ” पोरसम पा ” नाम की हिंदी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में काम किया । जिसे सुमन मुखोपाध्याय ने डायरेक्ट किया और धीरज विनोद कपूर ने प्रोड्यूस किया । यह मूवी एक रियल स्टोरी पर आधारित है जिसमें एक मां और दो बेटी कुछ बच्चों को किडनैप करते हैं और फिर उन्हें मार देते है।

इसी साल उसका एक और शो आया जिसका नाम था ” मेड इन हेवन ” इसमें दो लोगों की स्टोरी होती है जो वेडिंग प्लानर होते हैं और दिल्ली में अपनी मेड इन हेवन नाम की एजेंसी चलाते हैं। इस मूवी में शिवानी रघुवंशी ने जसप्रीत कौर नाम की लड़की का किरदार निभाया।

2020 में शिवानी ने ” देवी ” नाम की फिल्म में काम किया जिसे प्रियंका बनर्जी ने डायरेक्ट किया था और निरंजन आयंगर और रायन ईवान स्टीफन ने प्रोड्यूस किया। इस फिल्म में जो औरतों के बारे में बताया गया है जिन्हें अलग-अलग वजह और तरीकों से सताया गया है। इस मूवी में शिवानी ने यशु नाम की लड़की का किरदार निभाया है। इसी साल शिवानी ने एक और मूवी में काम किया जिसका नाम ” रात अकेली है ” था । यह कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है यह जिसमें एक परिवार के सबसे वृद्ध सदस्य का मर्डर हो जाता है और फिर उसके पांच साल बाद पुलिस इस केस की छानबीन करती है। इस फिल्म में शिवानी रघुवंशी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी , राधिका आप्टे , श्वेता त्रिपाठी , आदित्य श्रीवास्तव और तिग्मांशु धूलिया ने काम किया है।

2024 में शिवानी ने ” मडर इन महिम ” नाम की क्राईम ड्रामा टीवी सीरीज में काम किया। जिससे राज आचार्य ने डायरेक्ट किया और अजीत अंधारे ने प्रोड्यूस किया। इस समय शिवानी ने फिरदौस रब्बानी नाम की लड़की का किरदार निभाया। इसी साल शिवानी ने ” जिंदगनामा ” नाम की एक और वेब सीरीज में काम किया। जिसे सुकृति त्यागी , मिताक्षरा कुमार , दैनिक मामिक , राखी सांडिल्य ने डायरेक्ट किया। वेब सीरीज में छह अलग-अलग कहानियों को दर्शाया गया है।

2025 में शिवानी ने ” दो पहिया ” नाम की वेब सीरीज में काम किया। जिसे सोनम नायर ने डायरेक्ट किया और सलोना बेंज जोशी और शुभ शिवदासानी ने प्रोड्यूस किया। इस वेब सीरीज में एक गांव की कहानी बताएं गई है जिसकी मोटर बाइक रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती है। इसमें गजराज राव , रेणुका शहाणे , स्पर्श श्रीवास्तव ,भुवन अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी में साथ में काम किया है।


वेब सीरीज लिस्ट ( web series list )

सालवेब सीरीज नामरोल नाम
2014तितली नीलू
2016शॉकर्स
2017 अंग्रेजी में कहते है प्रीति
2018 जान द जिगर जान
2018 जुट्टी द शू अमी
2018 कॉमेडी सर्कस
2019पोशांपा निखत स्माइल
2019 बातें तूलिका
2019 मेड इन हेवनजसप्रीत कौर
2020 देवी यशु
2020रात अकेली है वसुधा सिंह
2024 मडर इन महिम फ़िरदौस रब्बानी
2024जिंदगी नामा लीला
2025दोपहिया रोशनी झा

पसंद और ना पसंद ( like & dislike )

पसंदीदा मिठाई चोकोबेरी आइस क्रीम
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा क्रिकेटर ब्रेट ली
पसंदीदा कलर सफेद
पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
पसंदीदा एक्टरशाहरुख खान , वरुण धवन
पसंदीदा डायरेक्टरइम्तियाज अली
पसंदीदा फैशन डिजाइनरसब्यसाची मुखर्जी
पसंदीदा फिल्मदिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
पसंदीदा बुकद लांगेस्ट राइड बाई निकोलस सपार्क

शिवानी रघुवंशी के बारे मे कुछ रोचक बातें ( interesting fact )

  • शिवानी रघुवंशी का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ ।
  • जब शिवानी 12 साल की थी तब वह डॉक्टर बनना चाहती थी।
  • शिवानी जब नौवीं कक्षा में थी तब उसने पहली बार देवदास देखी और उसने डायरेक्टर बनने की ठान ली।
  • एक दिन कॉलेज से आते वक्त उसे मेट्रो मैं एक कास्टिंग कोऑर्डिनेटर मिल गए और उसने शिवानी से उसका नंबर लिया और एक हफ्ते बाद उसे ऑडिशन के लिए बुलाया।
  • शिवानी ने अपने करियर की शुरुआत वोडाफोन की एडवर्टाइज से करें।
  • शिवानी ने में एडवर्टाइजमेंट में काम किया है होंडाशइन , बिग बजार , अमेजॉन।
  • शिवानी का मनपसंद क्रिकेटर ब्रेट ली है।
  • शिवानी ने मुंबई के आराम नगर मैं अपना पहला ऑडिशन दिया था।
  • शिवानी कभी भी एक्टिंग स्कूल नहीं गई है।

FAQ

Q 1 ) Shivani Raghuvanshi husband?

Ans ) she is unmarried।

Q 2 ) Shivani Raghuvanshi family ?

Ans ) Shivani Raghuvanshi has a mother ,father, brother name is Shubham Raghuvanshi and one sister।

Q 3 ) Shivani Raghuvanshi parents ?

Ans ) no information about Shivani parents।

Q 4 ) Shivani Raghuvanshi movie list ?

Ans ) read blog

Leave a Comment